प्रेरणा प्रतिवेदन 4 दिसम्बरः आज असम एग्रिकल्चर विश्वविद्यालय काछाड़ कृषि विज्ञान केन्द्र 5 दिसम्बर दिन को वर्ल्ड सोसल डे के रूप में मनायेगी।
इस उपलक्ष्य पर शिलचर के जिला पुस्तकालय में सुबह 10.30 बजे एक सभा आयोजित होगी एवं इसमें काछाड़ जिले के 10 किसानों को सोसल हेल्थ कार्ड वितरण किया जायेगा। इस कार्यक्रम में डा. पी चौधुरी, डीडीसी श्रीमती मधुमिता चौधुरी, जिलाधिकारी डा. एस लक्ष्मणन, विधानसभा उपाध्यक्ष दिलीप कुमार पाल प्रमुख सहित मुख्य अतिथि के रूप में लोकनिर्माण विभागीय मंत्री परिमल शुक्लवैद्य, सम्मानित अतिथि के रूप में ध्रुबज्योति भट्टाचार्य, व जे एइच चौधुरी एवं नावार्ड के डीडीएम उपस्थित रहने की बात है।