सुरेंद्रनगर (समा.एजें) 3 दिसंबर ः. गुजरात के सुरेंद्रनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा 125 करोड़ भारतीर मेरा भगवान हैं और मैं उनकी सेवा कर रहा हूं.
पीएम ने रैली में रूपी निकार चुनाव से लेकर राहुल गांधी अध्रक्ष चुनाव को लेकर कांग्रेस को निशाने पर लिरा.उन्होंने कहा कि ‘कुछ दिन पहले मैंने नवसारी में कहा था कि 3 चुनावों के नतीजे निश्चित हैं. मैंने कहा था रूपी निकार चुनाव और गुजरात चुनाव बीजेपी जीतेगी और कांग्रेस अध्रक्ष पद का चुनाव को सिर्फ एक परिवार ही जीतेगा. हमने देखा रूपी में क्रा हुआ. पीएम मोदी ने राहुल गांधी के कांग्रेस अध्रक्ष पद के चुनाव पर प्रश्न चिड्ढ उठाने वाले रुवा कांग्रेस नेता शहजाद पूनावाला की तारीफ करते हुए कहा, ‘आपने एक बहादुरी का कार्र किरा है लेकिन दुख की बात रह कि कांग्रेस में हमेशा ऐसा होता हुआ आरा है. कांग्रेस अध्रक्ष के चुनाव में जो धांधली हो रही है उसका खुलासा शहजाद ने किरा है. कांग्रेस ने उनकी आवाज दबाने की कोशिश की और उन्हें सोशल मीडिरा ग्रुप से निकालने की कोशिश की. जिनके पास कोई आंतरिक लोकतंत्र नहीं होता वो जनता के लिए कार्र नहीं कर सकते हैं.इससे पहले भरूच में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने सबसे पहले रूपी निकार चुनाव में बीजेपी की जीत और कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि रूपी पंडित जवाहरलाल नेहरू, मोती लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, सोनिरा गांधी की कर्मभूमि रही, लेकिन निकार चुनाव में उनकी क्रा हालत हुई, रे सबने देखा. इसके बाद अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी पर भी सवाल उठाए. मोदी ने कहा, ‘इंदिरा गांधी खुद को गुजरात की बेटी कहती थीं और राजीव गांधी खुद को गुजरात का बेटा कहते थे. उन्हें बताना चाहिए कि वो किस अस्पताल में पैदा हुए थे? पीएम मोदी ने रे भी कहा कि भरूच और कच्छ जिले में मुस्लिमों की काफी आबादी है और रहां भी बीजेपी के शासन में तेजी से विकास कार्र हुए हैं. इन दो जिलों के नाम काफी ऊपर आते हैं।